Advertisment

TET प्रमाणपत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन की गई

author-image
Arvind Kumar
New Update
TET प्रमाणपत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन की गई
Advertisment
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की कि सरकार ने पूर्व प्रभाव से 2011 से शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्हक प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि संबंधित राज्य सरकार/केंद्रशासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को फिर से वैध/नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जिनकी 7 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। publive-image
Advertisment
3 thousand ETT Teachers will be promoted in master cadre : Education Secretary Krishan Kumar पोखरियाल ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम होगा। Himachal Pradesh: Schools, colleges shut, but teachers to attend dutyयह भी पढ़ें- हरियाणा में सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू यह भी पढ़ें- 
Advertisment
अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां publive-imageशिक्षक पात्रता परीक्षा एक व्यक्ति के लिए विद्यालयों में बतौर शिक्षक नियुक्ति के लिए पात्र होने को लेकरजरूरी योग्यताओं में से एक है।राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के दिनांक 11 फरवरी 2011 के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि टीईटी राज्य सरकारें आयोजित करेंगी और टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता टीईटी उत्तीर्ण करने की तारीख से 7 वर्ष थी। -
hindi-latest-news ramesh-pokhriyal-nishank teachers-eligibility-test validity-period-of-tet
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment