Advertisment

लूट के केस से खफा पांच बदमाश बदला लेने आए तो ग्रामीणों ने दो को गोलियों से किया ढेर

author-image
Arvind Kumar
New Update
लूट के केस से खफा पांच बदमाश बदला लेने आए तो ग्रामीणों ने दो को गोलियों से किया ढेर
Advertisment
पानीपत। (जयदीप राठी) पानीपत के इसराना ब्लॉक के गांव बांध में सोमवार देर रात लूट का केस दर्ज कराने से खफा कथित बदमाश बदला लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने दो कथित बदमाशों को ढेर कर दिया। दोनों तरफ से करीब 12 राउंड फायर हुए। बांध गांव के ग्रामीण लघु सचिवालय में अपने बचाव पक्ष में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे तो उनका कहना था की हमने अपने बचाव में गोलिया चलाई थीं।
Advertisment
publive-imageडीएसपी सतीश वत्स ने बताया की आरोपी ने 15 अगस्त की देर रात को कोहंड स्थित धर्म ढाबे पर खाना खाने गए थे  तो वहां कुछ कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया की आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो अंजाम बुरा होगा। Villagers fired upon alleged Hooligan | Police Investigation case इसके बावजूद पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए घरौंडा थाने में केस दर्ज करा दिया था वहीं इसराना थाने में शिकायत देकर सुरक्षा की भी मांग की थी। इसी से खफा बदमाश बदला लेने पहुंचे थे। publive-image मृतक मनीष के चाचा श्री कृष्ण ने बताया कि 14 अगस्त को धर्म ढाबे पर खाना खाने गए थे तो पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में उन्होंने डकैती  लूटपाट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि दर्ज मुकदमे में समझौता करवाने पहुंचे तो वो पहले से मारने की तैयारी किये हुए थे। वहां पहुंचने पर आरोपियों ने मनीष व् उसके साथी को  गोलियों लाठी और गंडासों  से मारा। publive-imageउन्होंने कहा कि यह सब उन्होंने पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से किया हुआ था। मनीष का लूट में कोई भी हाथ नहीं था और ना ही उसने  किसी को कोई धमकी दी थी। उनका कहना है कि पुलिस  प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाए। Villagers fired upon alleged Hooligan | Police Investigation case वहीं गांव के सरपंच गुलाब सिंह ने कहा कि मृतक धर्म ढाबे पर खाना खाने गए थे और उन सब ने मिलकर ढाबे पर लूट की थी और साथ में जान से मारने की धमकी भी दी थी। कल देर रात आरोपी घर के बाहर आए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी इसी वजह से अपना बचाव करने के दौरान ग्रामीणों और मृतकों में आमने सामने से फायरिंग हुई जिस कारण उनमे से दो बदमाश मौके पर ही मर गए। ---PTC NEWS----
villagers-fired-upon-alleged-hooligan police-investigation-case
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment