Advertisment

हिसार जिले के तीसरे गांव के ग्रामीणों ने किया लॉकडाउन के बहिष्कार का ऐलान

author-image
Arvind Kumar
New Update
हिसार जिले के तीसरे गांव के ग्रामीणों ने किया लॉकडाउन के बहिष्कार का ऐलान
Advertisment
हिसार। हिसार जिले के मसूदपुरा व डाटा गांव के बाद महजत गांव के ग्रामीणों ने भी लॉकडाउन का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। महजत गांव के लोगों ने किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं लेने का फैसला किया है। महजत गांव हिसार जिले का तीसरा गांव है जहां लॉकडाउन का बहिष्कार किया है। मसूदपुरा गांव में ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट व एसएचओ को बैरंग लौटा दिया। publive-image आपको बता दें कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से हिसार के गांवों में ग्रामीण सरकार के विरोध में आत्मघाती निर्णय लेते हुए सरकारी लॉकडाउन का बहिष्कार करते हुए स्वयं के पंचायती नियमों को लागू कर रहे हैं। डाटा, मसूदपुर व महजत गांव के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना जैसी कोई बीमारी नहीं है। स्वयं की जान को जोखिम में डालते हुए तीनों गांव में बगैर मास्क व शारीरिक दूरी के सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई सरकार के खिलाफ जाने का निर्णय लिया।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- बीमारी से ठीक होने के 3 महीने बाद लगाएं कोविड-19 की वैक्सीन यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया
Advertisment
publive-image मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को मनाने के भरसक प्रयास किए लेकिन वह नहीं माने और उन्हें बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया। बुधवार शाम को गांव में डीएसपी विनोद शंकर की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकालने गई पुलिस की गाड़ियों को ग्रामीणों ने हुटिंग करते गांव में नहीं घुसने दिया था। यहां तक की कुछ युवाओं ने हाथों में पत्थर तक उठा लिए। जिसके बाद पुलिस वापिस लौट आई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिहाग ने बताया की ग्रामीण से बात हुई है। ग्रामीण की जो मांगे है वो ऊपर सरकार तक पहुंचा दी जाएंगी। ग्रामीण और प्रसाशन की बीच कोई सहमति नहीं बनी है। publive-imageरोघी खाप के प्रतिनिधि रोशन लाल ने बताया की गांव के सभी वर्गों से प्रतिनिधियों ने पंचायत में हिस्सा लिया था और फैसला किया है कि गांव अपने स्तर पर बीमारी से निपटेगा और किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं लेगा। वैसे भी गांव में कोई कोरोना का केस नहीं है और सरकार किसानों आन्दोलन को खत्म करने के लिए कोरोना-कोरोना कर रही है। गांव में शादी अन्य समारोह होंगे व कितने भी लोग एकत्रित हो सकते हैं। किसी सरकार अधिकारी को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। -
haryana-news-in-hindi coronavirus-haryana-news boycott-of-lockdown-in-hisar villages-boycott-lockdown
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment