Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

विकास में ग्रामीणों की होगी सीधी भूमिका, ग्राम दर्शन पोर्टल के जरिए सरकार को दे सकेंगे सुझाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 24th 2021 09:42 AM
विकास में ग्रामीणों की होगी सीधी भूमिका, ग्राम दर्शन पोर्टल के जरिए सरकार को दे सकेंगे सुझाव

विकास में ग्रामीणों की होगी सीधी भूमिका, ग्राम दर्शन पोर्टल के जरिए सरकार को दे सकेंगे सुझाव

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि ग्रामीण अब सरकार को विकास कार्यों सम्बन्धी मांग/शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन दे सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात चंडीगढ़ में ग्रामीणों के विकास कार्यों सम्बन्धी सुझाव और शिकायतों के लिए ऑनलाइन पोर्टल ग्राम दर्शन https://gramdarshan.haryana.gov.in/ का लोकार्पण करने के अवसर पर कही। इस अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की विकास कार्यों में सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम दर्शन' पोर्टल तैयार किया गया है। यह एक सुगम तरीका रहेगा जिससे कहीं पर भी बैठकर अपनी मांग/सुझाव और शिकायतों को दर्ज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिये गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की पांच कामों की प्राथमिकताएं तय करें ताकि ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गईं शिकायतों और सुझावों का निवारण विभाग की प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। यह भी पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, सरकार को बताया लुटेरों को गिरोह यह भी पढ़ें- छुड़ानी गांव में टूटी मातन लिंक और केसीबी ड्रेन मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों को सीएम विंडो के साथ लिंक किया जाएगा ताकि शिकायतों का दोहराव न हो। मुख्यमंत्री ने ग्राम दर्शन पोर्टल का लिंक 'जन सहायक' एप्प के साथ जोड़ने के भी निर्देश दिए। ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के सम्बंध में शिकायत/सुझाव और मांग दर्ज कर सकेगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK