Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

यूपी में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, सीएम ने फिरोजाबाद की सीएमओ को हटाया

Written by  Arvind Kumar -- September 01st 2021 05:45 PM -- Updated: September 01st 2021 05:47 PM
यूपी में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, सीएम ने फिरोजाबाद की सीएमओ को हटाया

यूपी में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, सीएम ने फिरोजाबाद की सीएमओ को हटाया

लखनऊ। कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर और डेंगू का कहर बढ़ रहा है। इस वायरल बुखार के चलते अब तक फिरोजाबाद जिले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है जिसमें बच्चे भी शामिल है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद में निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों से बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बीमारी पर कंट्रोल पाने के निर्देश दिए। मुख्मयंत्री ने डॉक्टरों के एक पैनल को भी फिरोजाबाद भेजने का निर्देश दिया था। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद की CMO डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है। उनकी जगह अब डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को चार्ज सौंपा गया है। यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएम मनोहर लाल के लिए खरीदी जाएगी 1 करोड़ 10 लाख की गाड़ी यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर राज्यपाल से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन बहरहाल अब मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर जांच और दवाएं वितरित करने में लगी हुई है। फिरोजाबाद के साथ ही मेरठ, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, एटा और कासगंज में भी लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि इन सबमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद है।


Top News view more...

Latest News view more...