Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी
Advertisment
publive-imageनई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर आकर वोट डाल रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। बुजुर्गों से लेकर युवा तक हर वर्ग के लोग सुबह से ही घर से निकलकर वोट डालने के लिए आ रहे हैं। सुबह 10 बजे तक पांच फीसदी से ज्यादा का मतदान हो चुका है।
Advertisment
Voting begins for 70 seats of Delhi Assembly दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा इंतजामों में दिल्ली पुलिस के 38 हजार 874 और होम गार्ड के 19 हजार जवान तैनात किए गये हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। यह भी पढ़ें: ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा! इस बार कुल 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता हैं। जबकि चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार हैं जिनमें पुरुष 593 और महिला प्रत्याशी 79 हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 66 और कांग्रेस ने भी इतनी ही सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
---PTC NEWS----
delhi-polls delhi-news hindi-news delhi-assembly-election delhi-election voting-in-delhi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment