Advertisment

विधानसभा चुनाव 2019 : लोकतंत्र के महापर्व में आज आहुति डालेंगे लोग

author-image
Ajeet Singh
Updated On
New Update
विधानसभा चुनाव 2019 : लोकतंत्र के महापर्व में आज आहुति डालेंगे लोग
Advertisment
चंडीगढ़। आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डालने का क्रम चलेगा। वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने पहले ही पूरी तैयार कर ली है। अब बस लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व का भागीदार बनना है। इस बार विधानसभा चुनाव में 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिनका फैसला कुल एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता करेंगे। इसमें 1 लाख 7 हजार 955 सर्विस वोटर शामिल हैं। इनमें 98 लाख 78 हजार 42 पुरुष मतदाता, 85 लाख 12 हजार 231 महिला मतदाता और 252 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
Advertisment
Haryana Vidhansabha Election विधानसभा चुनाव 2019 : लोकतंत्र के महापर्व में आज आहुति डालेंगे लोग आपको बता दें कि जिला अंबाला में कुल 36, जिला झज्जर में कुल 58, जिला कैथल में कुल 57, जिला कुरुक्षेत्र में कुल 44, जिला सिरसा में कुल 66, जिला हिसार में 118, जिला यमुनानगर में 46, जिला महेंद्रगढ़ में 45, जिला चरखी दादरी में कुल 27, जिला रेवाड़ी में कुल 41, जिला जींद में कुल 63, जिला पंचकूला में कुल 24, जिला फतेहाबाद में कुल 50, जिला रोहतक में कुल 58, जिला पानीपत में कुल 40, जिला मेवात में कुल 35, जिला सोनीपत में कुल 72, जिला फरीदाबाद में 69, जिला भिवानी में 71, जिला करनाल में कुल 59, जिला गुरुग्राम में कुल 54, जिला पलवल में कुल 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। vote 1 विधानसभा चुनाव 2019 : लोकतंत्र के महापर्व में आज आहुति डालेंगे लोग राज्य में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 19,425 रेगुलर और 153 सहायक मतदान केंद्र हैं। शहरी क्षेत्र में 5741 और ग्रामीण क्षेत्र में 13,837 मतदान केंद्र हैं। जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावों के लिए कुल 29,400 बैलेट यूनिट, 24,899 कंट्रोल यूनिट और 27,611 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। यह भी पड़ें: 
Advertisment
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान करने पर मिलेगी छूट मतदान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की शिनाख्त की जा चुकी है। इसके चलते 60 स्थानों पर 83 मतदान केंद्रों की पहचान क्रिटिकल और 1,419 स्थानों पर 2,923 मतदान केंद्रों की पहचान वल्नरेबल के रूप में की गई है। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए 75,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 130 कंपनियों ने समूचे प्रदेश में मोर्चा संभाला हुआ है। इसके अलावा राज्य पुलिस के 26,896 सिपाही, 22,806 होमगार्ड, 7,936 विशेष पुलिस अधिकारी और 6,001 पुलिस ट्रेनिज को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। साथ ही 21 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। यह भी पढ़ेंअसंध से भाजपा प्रत्याशी की चुनाव आयोग से शिकायत, आयोग ने उठाया ये कदम ---PTC NEWS----
voting haryana-politics haryana-latest-news election-news evm punjab-news-in-hindi haryana-assembly-polls polling-both
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment