Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

बरोदा उपचुनाव: सुबह से मतदान करने पहुंच रहे लोग, कोविड 19 के चलते खास इंतजाम

Written by  Arvind Kumar -- November 03rd 2020 09:01 AM
बरोदा उपचुनाव: सुबह से मतदान करने पहुंच रहे लोग, कोविड 19 के चलते खास इंतजाम

बरोदा उपचुनाव: सुबह से मतदान करने पहुंच रहे लोग, कोविड 19 के चलते खास इंतजाम

सोनीपत। बरोदा उप चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है। मतदाता सुबह 7 बजे से ही मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी काफी कम संख्या में मतदाता वोट करने आ रहे हैं, दिन चढ़ने के साथ ही मतदाता पोलिंग स्टेशन की तरफ रुख करेंगे। [caption id="attachment_445920" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Polls बरोदा उपचुनाव: सुबह से मतदान करने पहुंच रहे लोग, कोविड 19 के चलते खास इंतजाम[/caption] कोविड 19 के चलते इस बार मतदान को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग स्टेशन पर मौजूद अधिकारी पीपीई किट पहने हैं। वहीं मतदान कक्ष के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को मैंटेन किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला

[caption id="attachment_445919" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Polls बरोदा उपचुनाव: सुबह से मतदान करने पहुंच रहे लोग, कोविड 19 के चलते खास इंतजाम[/caption] इस बीच सीएम मनोहर लाल ने लोगों से वोट की अपील की है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट बहुमूल्य है, आपका एक वोट भी कीमती है। मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें तथा मतदान करें। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
[caption id="attachment_445921" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Polls बरोदा उपचुनाव: सुबह से मतदान करने पहुंच रहे लोग, कोविड 19 के चलते खास इंतजाम[/caption] बता दें कि मतदान को लेकर हर प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हलके के 54 में से 20 गांवों को अति संवेदनशील गांवों के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनमें पैरा मिलिट्री फोर्स सीआईएसएफ व आईआरबी की तैनाती की गई है। उप-चुनाव में 118 लोकेशन में 280 बूथ बनाये गये हैं। इनमें से 65 लोकेशन चिन्हित गांवों की है।

Top News view more...

Latest News view more...