
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। जहां किसानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा किया। वहीं विधानसभा की ओर मार्च कर रहे अकाली कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया।

इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद उन्हें सेक्टर 17 के पुलिस थाने ले जाया गया।
यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर
यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मौजूदा कैप्टन सरकार केंद्र के साथ मिलकर फ्रेंडली मैच खेल रही है।

वहीं मजीठिया ने कहा कि जिस राज्यपाल ने पंजाब विधानसभा की ओर से पास किए गए तीन खेती बिलों को रोका हुआ है, उस राज्यपाल का विरोध न करके कैप्टन सरकार मिलीभगत साबित कर रही है।