Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

बहादुरगढ़ में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार

Written by  Arvind Kumar -- July 03rd 2019 10:35 AM
बहादुरगढ़ में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार

बहादुरगढ़ में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ में पानी के लिये हाहाकार मच गया है। शहर के साथ अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वाटर स्टोरेज टैंक खाली हो गये हैं। हालत ये हैं कि एचएसवीपी और जल आपूर्ति विभाग के बीच तनातनी बढ़ गई है। एचएसवीपी के लिये वाटर सप्लाई देने वाली माईनर को जल आपूर्ति विभाग बांध लगाकर रोक रहा है तो एचएसवीपी के अधिकारी खुद माईनर में उतर कर बांध को हटा रहे हैं। [caption id="attachment_314424" align="aligncenter" width="700"]Water Crises 1 बहादुरगढ़ में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार[/caption] दोनों विभाग के अधिकारियों के बीच पानी को लेकर तू तू मैं मैं भी हो रही है। एचएसवीपी के अधिकारी और सेक्टरों में रहने वाले लोग अपना पानी बचाने के लिये रात भर पहरा भी दे रहे हैं। हालात ये हैं कि शहर प्यासा है और अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर, ओमैक्स और एचएल सिटी के लोग भी प्यासे हो गये हैं। यह भी पढ़ेंबिजली चोरी पकड़ने गई विभाग की टीम पर हमला, SDO सहित दो कर्मी घायल

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...