Advertisment

एक तेज बारिश भी सहन नहीं कर पाया सोनीपत शहर, सड़कों पर कई फीट तक भरा पानी

author-image
Arvind Kumar
New Update
एक तेज बारिश भी सहन नहीं कर पाया सोनीपत शहर, सड़कों पर कई फीट तक भरा पानी
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) हर बार की तरह बारिश से पहले सोनीपत जिले के सभी अधिकारियों की स्थानीय विधायक और सांसद ने बैठक ली थी कि बारिश से पहले पानी निकासी के सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं और अधिकारियों ने आश्वासन ही नहीं दावे किए थे कि इस बार वह पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लेकिन एक तेज बारिश ने ही सभी अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी और सभी के दावे पानी में ही तैरते नजर आए।
Advertisment
publive-image बारिश के बाद सोनीपत शहर में सभी सड़कों पर चार-चार फुट पानी भर गया। क्या एमएलए का निवास स्थान और क्या गीता भवन चौक, बस स्टैंड सभी जगह पर पानी ही पानी है। जिसके बाद कहीं गाड़ी रुकी तो कहीं पानी में आने जाने वाले राहगीर गिरे। सबसे बड़ी लापरवाही प्रशासन के सामने आई। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार सूचना के बाद भी कोई भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई। दुकानदार खुद ही पानी निकासी का कार्य कर रहे हैं। Water Logging in Sonipat Heavy Rain in Haryana वहीं आने-जाने वाले वाहन चालकों से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका भी कहना था कि बारिश बहुत ज्यादा है। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और आने जाने में उन्हें भारी परेशानियां हो रही हैं। लेकिन अगर अधिकारी समय रहते कार्य करते तो हालात कुछ और ही होते और आने जाने वालों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ता। publive-image सोनीपत में ड्रेन नंबर आठ को बनाने का टेंडर लगभग 2 साल पहले छोड़ा गया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी इस ड्रेन का कार्य पूरा नहीं हुआ। इसी ड्रेन से पूरे शहर का पानी निकलता है। वहीं अधिकारियों को पहले ही मीडिया के द्वारा अवगत करा दिया गया था कि इस बार ड्रेन का निर्माण कार्य रोकने के कारण शहर के हालात बहुत ज्यादा खराब होंगे। लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिया गया और हालात जो है वह अब सोनीपत शहर के हो बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। अब देखना होगा कि अब अधिकारी क्या करेंगे और लापरवाह अधिकारी पर सोनीपत के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे? या फिर सोनीपत के स्थाई निवासी इसी तरह परेशान रहेंगे, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। ---PTC NEWS----
heavy-rain-in-haryana water-logging-in-sonipat
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment