Advertisment

खतरे के निशान से ऊपर पहुंची सोम नदी, सड़कों पर नाव की तरह तैरने लगी गाड़ियां

author-image
Vinod Kumar
New Update
खतरे के निशान से ऊपर पहुंची सोम नदी, सड़कों पर नाव की तरह तैरने लगी गाड़ियां
Advertisment
यमुनानगर/तिलकराज: मानसून के दस्तक देते ही लोगो को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों पर लोगों के लिए जलभराव के कारण आफत खड़ी हो गई। मानसून की पहली ही बारिश में सोम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया। वहीं, शहर में बरसात से पहले यमुनानगर में कई सड़कों पर तीन से चार-चार फीट पानी जमा हो गया। कई गाड़ियां बीच सड़क में कागज की कश्ती की तरह तैरती हुई नजर आई। जलभराव से यमुनानगर में प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई।
Advertisment
publive-image सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया। जलभराव के कारण कई वाहन सड़कों पर फंसे हुए नजर आए। लोगों को इस पानी से निकलने के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। publive-image वहीं, सोन नदी भी भारी उफान बहती नजर आई। सोन नदी की क्षमता दस हजार क्यूसिक है लेकिन पानी 17 हजार क्यूसिक को पार कर गया जिसके चलते अधिकारियों ने सोम नदी पर ही डेरा लगा लिया। हालाकि सोम नदी के किनारे तटबंध सिंचाई विभाग ने पहले से ही पक्के तो करवा लिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी कई खेतों में नदी का पानी घुस गया। अभी भी कई गांवों को बाढ़ का खतरा बना हुआ है। प्रशासने लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया है। publive-image-
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment