Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

‘नारी शक्ति पुरस्कार 2019’ के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 7 जनवरी

Written by  Arvind Kumar -- December 26th 2019 03:35 PM
‘नारी शक्ति पुरस्कार 2019’ के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 7 जनवरी

‘नारी शक्ति पुरस्कार 2019’ के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 7 जनवरी

नई दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2019 के लिए ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रति वर्ष उन व्यक्तियों, समूहों एवं संस्थानों को दिया जाता है, जो महिला सशक्तिकरण, विशेषकर कमजोर और हाशिए पर पड़ी या अधिकार विहीन महिलाओं के हित में असाधारण योगदान करने के लिए दिया जाता है। [caption id="attachment_373223" align="aligncenter" width="700"]WCD MINISTRY INVITES APPLICATIONS FOR NARI SHAKTI PURASKAR 2019 ‘नारी शक्ति पुरस्कार 2019’ के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 7 जनवरी[/caption] 8 मार्च, 2020 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लगभग 40 ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ प्रदान किए जाएंगे। इससे जुड़े पात्रता मानदंडों और दिशा-निर्देशों का विवरण www.narishaktipuraskar.wcd.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदनों/नामांकनों को अवश्‍य ही पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि उन पर विचार किया जा सके। आवेदन/नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2020 है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ही महिलाओं के कल्याण से जुड़ा नोडल या प्रमुख मंत्रालय है। यह महिला सशक्ति‍करण के क्षेत्र में प्रख्यात संगठनों और संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्‍हें नारी शक्ति पुरस्कार के साथ सम्मानित करते हुए हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाता रहा है। यह भी पढ़ेंअनिल विज जितने सख्त उतने ही नरम भी, वापस लिया महिला ASI का सस्पेंशन ऑर्डर ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...