Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हिमाचल में आज से बिगड़ेगा मौसम, टूट सकता है बर्फबारी का 1990 का रिकॉर्ड

Written by  Arvind Kumar -- February 13th 2019 05:50 PM -- Updated: February 14th 2019 10:21 AM
हिमाचल में आज से बिगड़ेगा मौसम, टूट सकता है बर्फबारी का 1990 का रिकॉर्ड

हिमाचल में आज से बिगड़ेगा मौसम, टूट सकता है बर्फबारी का 1990 का रिकॉर्ड

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 14 और 15 फरवरी को भारी बर्फबारी होनो का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर अपने कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज़ बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी दी है। [caption id="attachment_255892" align="aligncenter" width="448"]Snow शिमला में भारी बर्फबारी[/caption] मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 1990 में शिमला में सबसे ज्यादा 151 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी लेकिन इस साल फरवरी में सबसे भारी बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है जिसे देख कर लग रहा है कि 1990 का रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है। प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर देने के बाद अब प्रदेश के कई जिला के स्कूलों में भी बच्चों की छुट्टियां 17 फरवरी तक बढ़ा दी गई हैं। [caption id="attachment_255893" align="aligncenter" width="448"]People in Snow बर्फबारी के बीच चलते लोग[/caption] यह भी पढ़े : प्रदेशभर में छाया कोहरा, दिन में भी हेडलैंप जलाकर सफर कर रहे वाहन चालक


Top News view more...

Latest News view more...