Advertisment

वीकेंड लॉकडाउन को लेकर दुकानदारों में नाराजगी, जेजेपी अध्यक्ष बोले- जनहित में लिया फैसला

author-image
Arvind Kumar
New Update
वीकेंड लॉकडाउन को लेकर दुकानदारों में नाराजगी, जेजेपी अध्यक्ष बोले- जनहित में लिया फैसला
Advertisment
टोहाना। (सतीश अरोड़ा) हरियाणा में वीकेंड लॉकडाउन के आदेश को लेकर खफा हो गए दुकानदारों द्वारा आदेश को लेकर प्रदर्शन करने और विरोध जताने पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा यह फैसला जनहित में लिया गया है। निशान सिंह ने कहा कि सरकार जब भी कोई फैसला लेती है तो वह जनता के हित के लिए लेती है। कोरोना महामारी को लेकर जिस तरह से स्थिति बिगड़ रही है उसको देखते हुए इस तरह के फैसले की जरूरत है।
Advertisment
publive-image सरकार द्वारा मार्केट व दुकानें बंद करने और शराब ठेकों को खोलने के लिए फैसला डीसी पर छोड़ने के आदेश के सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि कुछ फैसले डीसी की मार्फत लेना सरकार जरूरी समझती है। Weekend lockdown in Haryana | JJP president on weekend Lockdown निशान सिंह ने कहा कि आम जनता को और दुकानदारों को यह समझना होगा कि सरकार के फैसलों में सहयोग करें और ऐसी स्थिति ना बने की हम कोरोना पर काबू ना पा सके और कोरोना हमारे ऊपर काबू पा ले। publive-imageवहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर सरदार निशान सिंह ने कहा कि बरोदा उपचुनाव की तारीख को लेकर हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव करवाएगा। बीजेपी जेजेपी गठबंधन के बरोदा उप चुनाव एक साथ लड़ने के सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा और समय आने पर इसका ऐलान भी किया जाएगा। publive-image वहीं जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ नाम घोषित होने के बाद अन्य कार्यकारिणी घोषित किए जाने को लेकर सरदार निशान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण नाम घोषित कर दिए गए हैं और अब जल्द ही राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके लिए पार्टी के संरक्षक अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जल्द ही नाम तय करके उनका ऐलान किया जाएगा। ---PTC NEWS----
weekend-lockdown-in-haryana jjp-president-on-weekend-lockdown
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment