Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

जून में किस राज्‍य को मिलेगी कितनी वैक्‍सीन, केंद्र ने तैयार किया रोडमैप

Written by  Arvind Kumar -- May 30th 2021 11:09 AM
जून में किस राज्‍य को मिलेगी कितनी वैक्‍सीन, केंद्र ने तैयार किया रोडमैप

जून में किस राज्‍य को मिलेगी कितनी वैक्‍सीन, केंद्र ने तैयार किया रोडमैप

कोरोना की दूसरी लहर में सरकार अपना पूरा ध्यान टीकाकरण पर दे रही है। इतनी बढ़ी जनसंख्या का टीकाकरण करना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि, टीके की उपलब्धता पर कुछ राज्यों ने आपत्तियां जताई हैं। राज्यों की ओर से उठाए गए इस मुद्दे को देखते हुए, अब केंद्र सरकार ने जून में राज्यों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है। केंद्र ने ये कदम इसलिए उठाया है, जिससे राज्यों को पहले से इस बात की जानकारी रहे कि उन्हें इस महीने टीके का कितना कोटा मिलने वाला है। कोविन पोर्टल पर मौजूद अभी तक की जानकारी के मुताबिक 27 मई तक केंद्र की ओर से राज्यों को 22 करोड़ कोरोना की डोज उपलब्‍ध कराई गईं, जिसमें से 20.1 करोड़ कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा चुका है। Pfizer, Moderna refused to supply COVID-19 vaccines to Delhi: Arvind Kejriwalयह भी पढ़ें- केंद्र ने राज्यों को 22.77 करोड़ से अधिक टीके कराए उपलब्ध यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं Indians’ travelling abroad may be hit as Covaxin not on WHO vaccine list अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविन पोर्टल पर प्रमुख राज्यों का ही डेटा दिखा रहा है। शुरुआती डेटा के मुताबिक केंद्र सरकार ने राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों को जून महीने के लिए 4 करोड़ खुराक आवंटित की हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश को कितनी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, इसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है। WHO worried about uncontrolled corona in India, said – second year of epidemic is fatal for the worldमालूम है कि 45 साल से ऊपर की आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार उठा रही है, जबकि 18 से 44 साल की आयु वर्ग वालों के लिए राज्यों को खुद ही टीके खरीदने हैं। जून माह में निजी अस्पताल वैक्सीन उत्पादकों से सीधे कितनी खुराक खरीद सकते हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...