Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

B.1.617 को WHO के हवाले से भारतीय वैरिएंट कहने पर सरकार का स्पष्टीकरण

Written by  Arvind Kumar -- May 12th 2021 04:01 PM -- Updated: May 12th 2021 04:44 PM
B.1.617 को WHO के हवाले से भारतीय वैरिएंट कहने पर सरकार का स्पष्टीकरण

B.1.617 को WHO के हवाले से भारतीय वैरिएंट कहने पर सरकार का स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने “Indian variant” शब्द को कोरोनावायरस के B.1.617 प्रकार के साथ नहीं जोड़ा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में "भारतीय" शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।Sun Foundation to offer free oxygen concentrators for COVID patients उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में B.1.617 को WHO के हवाले से भारतीय वैरिएंट कहा गया था। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है। Coronavirus Updates : India reports 4,205 deaths, highest ever; total fatalities reach 2,54,197यह भी पढ़ें- “5G का कोरोना से कोई संबंध नहीं, अफवाहों पर ना दें" यह भी पढ़ें-  हरियाणा: कोरोना महामारी के बीच मिल रहा मुफ्त राशन Covaxin recommended for trial on children aged between 2 to 18: Reportइस बीच, डब्ल्यूएचओ ने भी एक ट्वीट में कहा कि डब्ल्यूएचओ उन देशों के नामों के साथ वायरस या वेरिएंट की पहचान नहीं करता है, जहां इसे पहले रिपोर्ट किया जाता है। हम उन्हें उनके वैज्ञानिक नामों से संदर्भित करते हैं और सभी से निरंतरता के लिए ऐसा करने का अनुरोध करते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...