Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

तंवर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, बोले- आम कार्यकर्ता की तरह करूंगा काम

Written by  Arvind Kumar -- October 03rd 2019 06:23 PM -- Updated: October 03rd 2019 06:27 PM
तंवर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, बोले- आम कार्यकर्ता की तरह करूंगा काम

तंवर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, बोले- आम कार्यकर्ता की तरह करूंगा काम

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हुए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। चुनाव में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर को भी टिकट नहीं मिला है। कांग्रेस नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाने के बाद अब अशोक तंवर ने एक प्रेस कांफ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल का घटना क्रम सबके सामने है, पार्टी के अदंर वो ताकतें मौजूद हैं जिन्होंने पार्टी को कमजोर किया, हमने काम किया हमारे ऊपर जोर जुल्म किये गए, हमने मेहनत की और कांग्रेस को एक मजबूत हालात में लाये। तंवर ने कहा कि 20 साल से में राजनीति कर रहा हूँ, कॉंग्रेस के हर भाग में काम किया, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, सांसद बना और हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, लेकिन कुछ लोगों ने हमारे जैसे लोगों के लिए जो गैर राजनीतिक परिवार से है, उन्हें बाहर करो, और इसी की जिम्मेदारी हमें राहुल ने दी, और यह हमने किया। तंवर ने कहा कि हरियाणा में आज भी राजघराने हैं, कुछ हमारी पार्टी में है और कुछ दूसरी पार्टी में। यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी का हुड्डा पर तंज, कहा- केवल दामाद का काम करने में रहे व्यस्त अशोक तंवर ने कहा कि कल लोग देर रात तक सड़क पर रहे। पार्टी के अंदर बहुत से लोग हैं जो अंदर से कमजोर करने का काम कर रहे हैं। जिन लोगों ने 5 सालों में विपक्ष की भूमिका निभाई, लेकिन उन लोगों की अनदेखी की गई। जब बीजेपी अपने सीटिंग विधायकों की टिकट काट सकती है तो हम क्यों नहीं? [caption id="attachment_346339" align="aligncenter" width="700"]Ashok Tanwar 1 तंवर की प्रेस कॉंफ्रेंस, बोले- सोनिया गांधी को लिखा पत्र, आम कार्यकर्ता की तरह करूंगा काम (File Photo)[/caption] तंवर ने कहा कि जब तक टिकट का एलान नहीं किया गया था, हमें उम्मीद थी जो लोग लगातर संघर्ष कर रहे थे उन्हें टिकट मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग हारे है उन्हें फिर टिकट दिया गया। जो लोग आगे बढ़ने वाले थे उनके सपनों पर पानी फेरा गया है। लोगों ने बहुत संयम रखा, सभी साथियों से अपील है कि राहुल-सोनिया के हाथों को मजबूत करना है। हमारी पार्टी सिद्धान्त वाली पार्टी है, लेकिन गलत के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए। अशोक तंवर एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करता रहेगा। मैंने एक चिट्ठी लिख कर सोनिया गांधी को बता दिया है, की एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा और जिन लोगों ने जीतने का बीड़ा उठाया है उन्हें शुभकामनाएं। यह भी पढ़ें : कालांवाली सीट से अकाली उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसूजोधा ने भरा नामांकन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...