Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

फरीदाबाद में बोले केजरीवाल, हालात ठीक होते ही दिल्ली में दूंगा धरना

Written by  Arvind Kumar -- February 28th 2019 02:41 PM -- Updated: February 28th 2019 02:51 PM
फरीदाबाद में बोले केजरीवाल, हालात ठीक होते ही दिल्ली में दूंगा धरना

फरीदाबाद में बोले केजरीवाल, हालात ठीक होते ही दिल्ली में दूंगा धरना

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फिलहाल पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अपना धरना टाल दिया है। उन्होंने कहा कि हालात ठीक होते ही वे दिल्ली में धरना शुरू करेंगे। केजरीवाल ने यह बयान फरीदाबाद में ब्राह्मण स्वाभिमान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिया। [caption id="attachment_262936" align="aligncenter" width="700"]Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल ने फरीदाबाद के गांव अटाली के शहीद संदीप की फोटो पर दीप जलाकर उन्हें नमन किया।[/caption] इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित अन्य नेताओं व ब्राह्मण समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अरविंद केजरीवाल ने फरीदाबाद के गांव अटाली के शहीद संदीप की फोटो पर दीप जलाकर उन्हें नमन किया। सीएम केजरीवाल के आगे ब्राह्मण समाज की ओर से दिल्ली में परशुराम जयंति के अवकाश की मांग रखी गई थी जिसे सीएम ने मंच से ही स्वीकार कर लिया।

वहीं केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से अपील की कि दिल्ली की तर्ज पर वे हरियाणा में निजी स्कूलों की गुंडागर्दी व मनमानी रोंके।
यह भी पढ़ेंपंजाब में भाजपा और अकाली दल मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सीटों का बंटवारा तय

Top News view more...

Latest News view more...