Advertisment

जरुरतमंदों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए महिला पुलिस कर्मी थाने में बनी गृहणियां

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
जरुरतमंदों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए महिला पुलिस कर्मी थाने में बनी गृहणियां
Advertisment
हिसार। (संदीप सैणी) आमतौर पर थाने में आपराधिक मामले से जुड़ी घटनाओं की बू आती है, लेकिन इन दिनों हिसार जिले के हांसी के महिला थाने में आपको अपने घर की रसोई से खाने की खुशबू आएगी। दरअसल, महिला थाने के स्टाफ द्वारा जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। थाने में ही महिला पुलिस कर्मचारी खाना बनाती हैं और फिर लोगों में बांटती हैं। महिला थाने का स्टाफ इस संकट की घड़ी में दोहरी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है।
Advertisment
Woman Police Making Food at Police Station to server Needy जरुरतमंदों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए महिला पुलिस कर्मी थाने में बनी गृहणियां पुलिसकर्मी पहले तो शेड्यूल के हिसाब से ड्यूटी करती हैं और फिर जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाती हैं वो भी स्वयं थाने में बनाकर। महिला थाने में तैनात कोई कर्मचारी अपने घर से आटा लेकर आती है तो कोई घी, चावल, मिर्च व दाल ले आती है। यहीं नहीं एक पुलिस कर्मचारी के पति को जब इस बारे में पता लगा तो कई किलो नमक, मिर्च, दाल थाने में भेज दी ताकि कोई भूखा ना सोए। महिला थाने में 45 कर्मचारी तैनात हैं। सभी अपने स्तर पर राशन व अन्य सामग्री दे रहे हैं। जरुरतमंदों को खाने के अलावा शाम को चाय भी बांटी जाती है और कई बार प्रसाद के रूप में हलवा भी दिया जाता है।

सेवा भावना देख सब दे देते हैं छूट

महिला पुलिस कर्मचारी जब सब्जी लेने मंडी जाती हैं तो उनकी सेवा भावना को देख सब्जी विक्रेता उन्हें रेट में छूट दे देते हैं। ऐसे ही जब राशन खरीदने जाती हैं तो वो के दाम कम लेता है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक राइस मिल में चावल खरीदने गये तो उसने तो कई किलो चावल ही दे दिये। टेंट हाऊस में खाने बनाने के लिए बर्तन लेने गए तो उसने भी किराये में छूट दे दी। कुछ लोग तो थाने आकर राशन तक दे गए ताकि जरुरतमंदों को रोटी मिल सके। Woman Police Making Food at Police Station to server Needyपूरा स्टाफ मिलकर-बांटकर करता है काम थाने में 45 महिला कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें से अधिकतर लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी पर तैनात रहती हैं। मेस में पांच पुलिस कर्मचारी स्पेशल खाना बनाने का जिम्मा संभाल रही हैं। जबकि अन्य कर्मचारी भी समय मिलते ही इनकी सहायता के लिए थाने की मेस में पहुंच जाती हैं। Woman Police Making Food at Police Station to server Needyहांसी महिला थाना प्रभारी निर्मला ने बताया कि कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। लॉकडाउन के समय में जिन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है उन्हें खाना उपलब्ध करवाने के लिए थाने के सभी कर्मचारी आपसी सहयोग से उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। ---PTC NEWS---
hansi-police food-at-police-station
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment