Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

निर्दई मां ने बेटी को पैदा होते ही गंदे नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया (Video)

Written by  Arvind Kumar -- July 20th 2019 09:58 AM -- Updated: July 20th 2019 11:42 AM
निर्दई मां ने बेटी को पैदा होते ही गंदे नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया (Video)

निर्दई मां ने बेटी को पैदा होते ही गंदे नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया (Video)

कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, कहने को तो यह एक कहावत है परंतु जब यह सार्थक होती है तब यकीन होता है कि किसी ने सही कहा था। यह कहावत कैथल में चरितार्थ हुई है। यहां के डोगरा गेट पर एक निर्दई मां ने पैदा होते ही अपनी बेटी को एक पॉलिथीन में बंद कर गंदे नाले में फेंक दिया। लेकिन गली में घूम रहे कुत्तों ने बच्ची को देख लिया और उसे बहते नाले में से निकाल लिया और बाहर निकालकर जोर जोर से भौंकने लगे। कुत्तों के भौंकने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी। [caption id="attachment_320179" align="aligncenter" width="700"]New Born 3 निर्दई मां ने बेटी को पैदा होते ही गंदे नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया[/caption] पुलिस ने इस नवजात बच्ची को तुरंत कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : बीवी के चरित्र पर था शक, पति ने गला घोंटकर कर दी हत्या, गिरफ्तार [caption id="attachment_320178" align="alignleft" width="150"]New Born 2 निर्दई मां ने बेटी को पैदा होते ही गंदे नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया[/caption] इस बारे कैथल के पीएमओ ने बताया कि बच्ची का वजन 1100 ग्राम है और बच्ची का इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह बच्ची को फेंकना अपराध है। जल्द ही ऐसी मां को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्ची के स्वस्थ होने के बाद उसे बाल संरक्षण विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। उसके बाद जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे पंचकूला अनाथालय में भेज दिया जाएगा। अगर कोई गोद लेना चाहता है तो विभाग से संपर्क करने के बाद कागजी कार्रवाई होने के बाद गोद ले सकता है। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...