Advertisment

पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया

author-image
Arvind Kumar
New Update
पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया
Advertisment
नई दिल्ली।
Advertisment
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए शिलांग में बने 7500वें जनऔषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जन औषधि केंद्रों में सस्ती दवाई के साथ-साथ युवाओं को आय के साधन भी मिल रहे हैं। हमारी बहनों और बेटियों को सिर्फ ढाई रुपये में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाते हैं तो इससे उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर होता है। अब तक 11 करोड़ से ज़्यादा सैनिटरी नैपकिन इन केंद्रों पर बिक चुके हैं। PM Modi Latest News पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से पहाड़ी क्षेत्रों, नॉर्थईस्ट, जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले देशवासियों तक सस्ती दवा देने में मदद मिल रही है। आज जब 7500वे केंद्र का लोकार्पण किया गया तो वो शिलांग में हुआ है। इससे स्पष्ट है कि नॉर्थ-ईस्ट में जनऔषधि केंद्रों का कितना विस्तार हो रहा है। 1,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र तो ऐसे हैं, जिन्हें महिलाएं ही चला रही हैं। यानी ये योजना बेटियों की आत्मनिर्भरता को भी बल दे रही है।
Advertisment
publive-imageउन्होंने कहा कि लंबे समय तक देश की सरकारी सोच में स्वास्थ्य को सिर्फ बीमारी और इलाज का ही विषय माना गया। लेकिन स्वास्थ्य का विषय सिर्फ बीमारी से मुक्ति जितना नहीं है, ये देश के पूरे सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित करता है। publive-image यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच
Advertisment
PM Modi Latest News पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की फार्मेसी है ये सिद्ध हो चुका है, दुनिया हमारी जेनरिक दवाईयां लेती है। लेकिन हमारे यहां ही उनको प्रोत्साहित नहीं किया गया, अब हमने उस पर बल ​दिया है। कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया है। publive-image PM Modi Latest News पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में दुनिया ने भारत की दवाईयों की शक्ति को अनुभव किया देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है कि हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है। हमारी सरकार ने यहां भी देश के गरीबों का, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। आज सरकारी अस्पतालों में कोरोना का फ्री टीका लगाया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में दुनिया में सबसे सस्ता यानि सिर्फ 250 रुपए का टीका लगाया जा रहा है। -
pm-narendra-modi pradhan-mantri-jan-aushadhi-kendra power-of-medicines pm-modi-latest-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment