Firing In Israel: येरुशलम के बस स्टॉप पर में 2 फिलीस्तीनी हमलावरों ने बरसाई गोलियां, 3 लोगों की मौत, हमास ने ली जिम्मेदारी
ब्यूरोः इजराइल के येरुशलम में एक बस स्टॉप पर दो फिलीस्तीनी हमलावरों ने जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हुए है। पुलिस ने इन दोनों हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया है।
Two Palestinian attackers opened fire at a bus stop during the morning rush hour at the entrance to Jerusalem, killing at least three people and wounding eight others, Israeli police said https://t.co/EUM4nXoyBv pic.twitter.com/4CjpmYTnQ8
— Reuters (@Reuters) November 30, 2023
येरुशलम में बंदूकधारी दो फिलीस्तीनी ने की गोलीबारी
जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 7:40 बजे येरुशलम के एंट्री गेट पर मुख्य राजमार्ग के पास बस स्टॉप पर लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे लोगों पर गुरुवार को बंदूकधारी दो फिलीस्तीनी ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में मौके पर भगदड़ मच गई। गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इजराइल की पुलिस ने दोनों हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया है।
गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने हमलावरों के कब्जे से एम-16 राइफल और एक हैंडगन समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। इस गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गोलीबारी के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने दोनों हमलावरों की पहचान की। दोनों हमलावर पूर्वी येरुशलम के रहने वाले थे। ये दोनों हमास के सदस्य थे।
Shooting took place in Jerusalem this morning. The attack ended in their deaths. The perpetrators of the attack were two brothers from East Jerusalem. pic.twitter.com/8KVsDRDRL9 — Bliksem v2.oH™ ???????????????? (@TheFarEastFiles) November 30, 2023
इजरायल की पुलिस ने कहा कि दो फिलीस्तीनी हमलावरों ने येरुशलम के एंट्री गेट पर एक बस स्टॉप पर गोलीबारी की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों फिलीस्तीनी हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया है।
Hamas takes responsibility for the terror attack in Jerusalem this morning: they are our people. pic.twitter.com/HAUTIAWkxm — Mossad Commentary (@MOSSADil) November 30, 2023
हमास ने हमले की ली जिम्मेदारी
उधर, हमास ने आज यानी गुरुवार सुबह यरूशलेम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि वे हमारे लोग हैं।
- PTC NEWS