Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, प्रशासन ने कसी कमर

Written by  Arvind Kumar -- February 19th 2020 03:22 PM
मौसम विभाग का येलो अलर्ट, प्रशासन ने कसी कमर

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, प्रशासन ने कसी कमर

शिमला। मौसम विभाग ने शिमला जिले में अगले 2 दिनों तक बारिश, बर्फबारी के साथ बादलों की गरज व आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव को देखते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने जिले के सभी नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी को शिमला शहर में बारिश व आंधी तूफान की आशंका जताई है, जिसके चलते सभी शहरवासी सावधानी बरतें। [caption id="attachment_389983" align="aligncenter" width="700"]Himachal News | Yellow Alert in 10 Districts of Himachal मौसम विभाग का येलो अलर्ट, प्रशासन ने कसी कमर[/caption] डीसी ने स्थानीय नागरिकों को ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से बचने का आग्रह किया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थानों पर जाता है तो इसकी सूचना शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन चेतावनी के चलते किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है तथा संबंधित अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें: धीमी रफ्तार से चल रहा शिमला स्मार्ट सिटी का काम, राज्यपाल ने कार्य में तेजी लाने को कहा बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले भागों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है। विभाग ने इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...