Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

पुलिस चौकी में युवक ने निगला जहर, PGI में इलाज के दौरान मौत

Written by  Arvind Kumar -- December 29th 2019 10:23 AM -- Updated: December 29th 2019 02:35 PM
पुलिस चौकी में युवक ने निगला जहर, PGI में इलाज के दौरान मौत

पुलिस चौकी में युवक ने निगला जहर, PGI में इलाज के दौरान मौत

कुरुक्षेत्र (अशोक यादव)। पिहोवा सरस्वती विहार चौकी में युवक ने लड़की के परिजनों और पुलिस के ढुलमुल रवैये से तंग आकर जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक बड़े भाई अजय ने बताया कि उसके भाई सन्नी का पड़ोस की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते दोनों घर से कहीं भाग गए थे। बाद में लड़की के परिजनों के आश्वासन के बाद सन्नी को फोन करके वापस घर बुला लिया था की उसे तंग नही करेंगे। [caption id="attachment_373978" align="aligncenter" width="700"]young man swallows poison in police post, died during treatment in PGI पुलिस चौकी में युवक ने निगला जहर, PGI में इलाज के दौरान मौत[/caption] आरोप है कि लड़की के मामा गोपाल व अन्य परिजनों ने पुलिस चौकी में पुलिस कर्मचारियों के सामने ही उसे डराया व धमकाया। जिससे डरकर उसके भाई सन्नी ने पुलिस चौकी में बने बाथरुम में जाकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया तथा पीजीआई चण्डीगढ़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। [caption id="attachment_373979" align="aligncenter" width="700"]young man swallows poison in police post, died during treatment in PGI पुलिस चौकी में युवक ने निगला जहर, PGI में इलाज के दौरान मौत[/caption] वहीं पीड़ित की मां मीना देवी ने आरोपी पुलिस कर्मचारी व उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चौकी में हुई इस घटना को पुलिस सिरे से नकार रही है। यह भी पढ़ेंहाईवे पर भिड़े दो दर्जन वाहन, 2 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...