Advertisment

अग्निपथ स्कीम लागू होने से निराश युवक ने की आत्महत्या, 2 साल से कर रहा था सेना भर्ती की तैयारी

author-image
Vinod Kumar
New Update
अग्निपथ स्कीम लागू होने से निराश युवक ने की आत्महत्या, 2 साल से कर रहा था सेना भर्ती की तैयारी
Advertisment
रोहतक/सुरेंद्र सिंह: लंबे समय से सेना की भर्ती नहीं होने और अग्निपथ स्कीम लागू होने से युवा निराश हैं। देशभर के युवा अब इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दो तीन साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा काफी हताश और परेशान दिखाई दे रहे हैं। रोहतक में जींद जिले के लिजवाना के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक रोहतक में दो साल से एकडेमी में रहकर सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था, लेकिन लंबे समय से सेा की भर्ती नहीं हो पाई। वहीं, अब सेना में अग्निपथ स्कीम लागू होने से अवसाद में चला गया था। परेशान होकर छात्र ने सुबह अपने हॉस्टल के कमरे में गमछे से पंखे की हुक के साथ लटककर आत्महत्या कर ली।
Advertisment
publive-image इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भेज दिया। मृतक की पहचान सचिन लाठर उम्र करीब 23 साल के रूप हुई है। मृतक सचिन के पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं। बेटे की आत्महत्या के बाद परिवार सदमे में हैं। publive-image परिजनो ने बताया की वह आज सचिन की सुसाइड की खबर उनको सुबह ही मिली है। सचिन रोहतक में सेना की भर्ती की दो साल से तैयारी कर रहा था। उसका गोवा में सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट भी क्लियर हो गया था। बेटा रिजल्ट का इंतजार कर रहा था, लेकिन दो दिन पहले भर्ती कैंसिल कर चार साल की अग्निपथ स्कीम सरकार ने लागू कर दी। इसके कारण वह बहुत ही परेशान था उसने इसी वजह से सुसाइड किया है। publive-image-
suicide rohtak army-rally agneepath-scheme
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment