Advertisment

सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहा युवक नहर में डूबा, शव बरामद

author-image
Arvind Kumar
New Update
सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहा युवक नहर में डूबा, शव बरामद
Advertisment
कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र के गांव झांसा थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के गांव उदारसी का एक 20 वर्षीय युवक भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी पिछले काफी समय से कर रहा था। आर्मी के लिए पेपर भी दे चुका था। वह 3 दिन पहले उदारसी नहर में अभ्यास के लिए उतरा था लेकिन पानी के तेज बहाव में बहने की वजह से नहर में डूब गया। publive-imageवहीं आज 4 दिन बाद युवक का शव ज्योतिसर स्थित नरवाना ब्राँच नहर से बरामद कर लिया गया है। गोताखोर परगट सिंह की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव को नहर से बाहर निकाला।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें- जल्द आएगा CBSE 10वीं कक्षा का परिणाम, बिना रोल नंबर के ऐसे चेक करें रिजल्ट
Advertisment
publive-imageगोताखोर परगट सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि एक युवक नहर में नहाते समय डूब गया। जिसकी तलाश के लिए लगातार उनकी टीम सर्च अभियान चला रही थी। वहीं आज ज्योतिसर पुल के पास से शव बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। publive-imageथाना झांसा प्रभारी राजीव ने बताया कि 17 जुलाई से युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। आज युवक का शव बरामद कर किया गया है। शव को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। -
haryana-news-in-hindi kururkshetra-latest-news youth-drowned-in-canal diver-pargat-singh-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment