Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला

Written by  Arvind Kumar -- January 03rd 2021 03:43 PM
खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला

खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला

जींद। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला आज खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने  3 तीन कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की। रणदीप सुरजेवाला ने आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। [caption id="attachment_463039" align="aligncenter" width="696"]Congress Leader Randeep Surjewala खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला[/caption] सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां से मिलने का समय तो है लेकिन ठिठुरती सर्दी में अपनी मांगों को लेकर शहीद हुए किसानों की सुध लेने का समय नहीं। मोदी सरकार 3 किसान विरोधी काले कानून निरस्त करिए और इस देश के अन्नदाता पर रहम कीजिए। [caption id="attachment_463038" align="aligncenter" width="696"]Congress Leader Randeep Surjewala खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला[/caption] उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खेत खलिहान को चंद उद्योगपतियों के हाथों में बेचकर इस देश के 62 करोड़ किसानों की रोजी रोटी छीनना चाहती है। यह भी पढ़ें- पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, हरकत में पंजाब पुलिस [caption id="attachment_463040" align="aligncenter" width="696"]Congress Leader Randeep Surjewala खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला[/caption] बता दें कि किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। इस बीच किसान संगठनों से सरकार से बातचीत भी चल रही है। चार जनवरी को फिर से किसान संगठनों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है। देखना होगा कि इस बातचीत में क्या कोई सहमति बनती है या नहीं?


Top News view more...

Latest News view more...