Sat, Dec 9, 2023
Whatsapp

शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर

Written by  Arvind Kumar -- December 12th 2020 04:21 PM
शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर

शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द ही भारत में उपलब्ध होने वाली है। लेकिन अगर कोरोना वैक्सीन को लगाने के बाद आपने शराब पी तो यह वैक्सीन बेअसर हो जाएगी! यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह सलाह रूस के उपप्रधानमंत्री ततियाना गोलिकोवा ने दी है। गौर हो कि रूस में हाल ही में लोगों को स्पूतनिक-V वैक्सीन की लगाई जा रही है।


Drinking Alcohol After Vaccine शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर

ऐसे में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद आपको काफी सावधानी बरतनी होगी। वैक्सीन लगाने के बाद दो महीने तक आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा। दो महीने तक मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना पड़ेगा और साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाके से भी दूरी बनाए रखनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला

यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला ने दोहराया- जिस दिन किसानों की MSP को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो दूंगा इस्तीफा  

Drinking Alcohol After Vaccine शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर

दरअसल कोरोना वैक्सीन शरीर में एकदम से असर नहीं करती। टीकाककरण के दो महीने बाद इसका असर शुरू होता है। ऐसे में अगर इस बीच आपने शराब का सेवन किया तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शराब के सेवन से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है।

Drinking Alcohol After Vaccine शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर

भारत में भी जनवरी से कोरोना की वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक कोरोना वैक्सीन को आपत मंजूरी मिल सकती है।

Top News view more...

Latest News view more...