Advertisment

बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार

author-image
Arvind Kumar
New Update
बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार
Advertisment
पंचकूला। (उमंग श्योराण)
Advertisment
बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर है। हालांकि अभी रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन सरकार ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एवं एनिमल साइंस के वैज्ञानिक और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकूला में दर्जनों पोल्ट्रीफार्मों का निरीक्षण किया। Bird Flu Panchkula बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार
Advertisment
publive-image स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के 139 पोल्ट्री फार्मो में निरीक्षण किया और वहां काम करने वाले लोगों में खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों की जांच की गई। लेकिन शुरुआती तौर पर किसी भी मजदूर में ऐसे लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई Bird Flu Panchkula बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें- आज से धुंध और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार यूनिवर्सिटी की टीम ने पोल्ट्रीफार्मो में मुर्गियों के सैम्पल भी एकत्रित किये हैं। इन सैंपलों को अब जांच के लिए भेजा जाएगा। Bird Flu Panchkula बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार

पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी ऑन रिकॉर्ड कुछ भी कहने से बच रहे हैं। क्योंकि अभी तक सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है।

-
health-department-haryana bird-flu-panchkula haryana-on-alert poultry-farm-in-panchkula
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment