Advertisment

झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Arvind Kumar
New Update
झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisment
चंडीगढ़। गत सप्ताह दो कुख्यात गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के बाद, हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 25,000 रुपये के इनामी, मोस्ट वांटेड बदमाश और पैरोल जम्पर को झारखंड से काबू करने में सफलता हासिल की है। यह बदमाश झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था।
Advertisment
publive-image Criminal Arrested from Jharkhand झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला सोनीपत निवासी धर्मेंद्र उर्फ राजेश के रूप में हुई है, जो लूट और अपराध के अन्य मामलों में वांछित था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 2000 में सोनीपत जिले में बंदूक की नोंक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) यूनिट ने काबू किया। इस मामले में अदालत ने आरोपी मानते हुए 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी। साल 2004 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद से फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने ठिकाने भी बदल रहा था।
Advertisment
publive-image झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम यह भी पढ़ें- प्रदेश में 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर सरकार ने लगाई रोक, यह है वजह
Advertisment
Criminal Arrested from Jharkhand झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार publive-image एसटीएफ इकाई ने पिछले साल दिसंबर में इसे काबू करने के लिए काम करना शुरू किया और गुप्त सूचना एकत्र की। इनामी बदमाश की लोकेशन बारे सूचना मिलने के बाद, एक टीम झारखंड भेजी गई जहां पता चला कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस से बचने के लिए पहचान बदल कर रह रहा था। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में एक ढाबा चलाकर मुरथल परांठे बेचने का काम कर रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। -
criminal-arrested-from-jharkhand haryana-crime-news haryana-police-news haryana-stf-updates
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment