टोक्यो ओलंपिक: Neeraj Chopra ने दिलाया देश को पहला गोल्ड
टोक्यो। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा की शुरुआत शानदार रही है। उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी तय की है। इसी के साथ उन्होंने अपने क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड से भी ज्यादा दूर भाला फेंका है। वहीं दूसरी कोशिश में उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका।
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में प्रवेश किया था।
यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर का ऐलान, रवि दहिया को मिलेंगे 4 करोड़
यह भी पढ़ें- 29 साल पहले हुआ था फर्जीवाड़ा, अब जाकर हुआ खुलासा
नीरज चोपड़ा पानीपत के गांव खंडरा के रहने वाले हैं। भाला फेंक के शुरुआती मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई थी। नीरज के मुकाबले को लेकर उनका परिवार और एथलेक्टिस फेडरेशन काफी उत्साहित दिखा।