Sun, May 11, 2025
Whatsapp

जेजेपी ने की विधानसभा में दुष्यंत चौटाला के लिए दफ्तर के लिए की मांग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 03rd 2019 11:16 AM
जेजेपी ने की विधानसभा में दुष्यंत चौटाला के लिए दफ्तर के लिए की मांग

जेजेपी ने की विधानसभा में दुष्यंत चौटाला के लिए दफ्तर के लिए की मांग

चंडीगढ़। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए ऑफिस की मांग की है। जननायक पार्टी की तरफ से विधानसभा सचिवालय को पत्र लिख कर कहा गया है कि 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक चलने वाले विशेष सत्र के लिए डिप्टी सीएम का कार्यालय का प्रबंध किया जाये, आपको बता दे दुष्यंत चौटाला से पहले भी हरियाणा में पांच डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन किसी भी डिप्टी सीएम के लिए विधानसभा में ऑफिस का प्रावधान आज तक नहीं हुआ। उधर विधानसभा सचिवालय ने जगह की कमी बताते हुए डिप्टी सीएम के लिए विधानसभा में कार्यालय देने में असमर्थता जताई है, साथ ही कहा विधानसभा सचिवालय ने कहा कि डिप्टी सीएम या किसी मंत्री के लिए विधानसभा में ऑफिस का कोई प्रावधान नहीं है। [caption id="attachment_355746" align="alignnone" width="700"]Dushyant जेजेपी ने की विधानसभा में दुष्यंत चौटाला के लिए दफ्तर के लिए की मांग[/caption] विधानसभा सचिवालय ने जननायक पार्टी को स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि हरियाणा विधानसभा के पास जगह की काफी कमी है क्योंकि विधानसभा के 60 फीसदी हिस्से में पंजाब विधानसभा चलती है और शेष बचे 40 फीसदी हिस्से में हरियाणा विधानसभा का संचालन होता है। कमरों की कमी के कारण ही अभी तक हरियाणा विधानसभा पेपरलेस नहीं हो सकी है, क्योंकि इसके लिए सम्पूर्ण रूप से तकनीकी सिस्टम्स की आवश्यकता है। विधानसभा सचिवालय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री के लिए ही ऑफिस का प्रावधान है, इसलिए डिप्टी सीएम के लिए अलग से ऑफिस का इंतजाम करने में विधानसभा असमर्थ है। दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता के लिए दफ्तर का प्रावधान किया गया है। पिछली सरकार में अभय सिंह चौटाला जब विपक्ष के नेता थे, तब उनके लिए ऑफिस कि व्यवस्था की गई थी, इस बार पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा विपक्ष के नेता बने हैं तो यह दफ्तर अब हुड्डा के काम आएगा। विपक्ष के नेता को भी पूरा स्टाफ, चपरासी और सहयोगी मिलते हैं। उनके लिए अलग से स्टाफ सहित कोठी व गाड़ी का भी प्रावधान है। यह भी पड़ें : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए अमित शाह के बेटे जय शाह पर आर्थिक अपराध के आरोप  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK