Tue, May 13, 2025
Whatsapp

बेटी ने की लवमैरिज तो पिता ने अपनी पत्नी व बेटे संग उठाया ये खौफनाक कदम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 04th 2019 11:52 AM
बेटी ने की लवमैरिज तो पिता ने अपनी पत्नी व बेटे संग उठाया ये खौफनाक कदम

बेटी ने की लवमैरिज तो पिता ने अपनी पत्नी व बेटे संग उठाया ये खौफनाक कदम

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) बेटी के लवमैरिज करने से परेशान पिता ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ खौफनाक कदम उठाया दिया। पिता ने परिवार सहित अपनी गाड़ी नहर में कूदा दी। गाड़ी में मृतक निरंजन दास उसकी पत्नी और 11 साल का बच्चा था। पुलिस ने नहर से गाड़ी बरामद कर ली है। [caption id="attachment_356006" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad News 1 बेटी ने की लवमैरिज तो पिता ने अपनी पत्नी व बेटे संग उठाया ये खौफनाक कदम[/caption] जानकारी के मुताबिक निरंजन दास की बेटी ने कुछ दिन पहले लव मैरिज की थी, जिस कारण निरंजन मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते निरंजन ने रोजावाली गांव के पास अपनी गाड़ी भाखड़ा नहर में कूदा दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। यह भी पढ़ें : VIDEO : बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू, नहीं बच पाई जान ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK