शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले- पंजाबी हरियाणा की दूसरी भाषा है और वही रहेगी
चंडीगढ़। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने JJP विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी के पदों से इस्तीफा देने पर कहा कि उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। उनके साथ चुनाव लड़ा है उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। गुर्जर ने कहा कि उनके साथ हमारे सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं। एक-दो दिनों में मिलकर समाधान हो जायेगा। सरकार के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा, मिलकर बैठकर बातचीत कर लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पूरे नंबर है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले- पंजाबी हरियाणा की दूसरी भाषा है और वही रहेगी
हरियाणा के स्कूलों में पंजाबी को दूसरी भाषा के रूप से हटाए जाने की चर्चाओं पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसा सरकार का कोई विचार नहीं है। पंजाबी हरियाणा की दूसरी भाषा है और वही रहेगी। सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने पर कंवरपाल ने कहा कि साइंस के कुछ स्कूल बंद कर दिए थे लेकिन कलस्टर क्षेत्र में एक स्कूल बनाएंगे, जहां साइंस के सभी अध्यापक हो।
यह भी पढ़ें: राम कुमार गौतम को लेकर बोले रणजीत चौटाला, उन्होंने जो कुछ कहा उसके लिए धन्यवाद
---PTC NEWS---