भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भाजपा सरकार पर हमला, बोले 2014 से पहले नंबर वन था हरियाणा

By  Poonam Mehta October 26th 2021 05:04 PM -- Updated: October 26th 2021 05:38 PM

चड़ीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। हुड्डा ने किसान आंदोलन के 11 महीने बीतने और सरकार की किसानों के साथ बातचीत अंजाम तक न पहुंचने पर आज एक पत्रकार वार्ता की है। जिसमें हुड्डा ने कहा कि यह सरकार बड़ी अड़ियल सरकार है।

Bhupinder Singh Hooda

बेचारे किसानों को अपने घर-परिवार से दूर अलग-अलग स्थानों पर बैठे हुए 11 माह हो चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें मामने को तैयार ही नहीं। यह सरकार न बुआई के समय किसानों को खाद दिला पा रही है और न ही बिकवाली के वक्त किसानों को खाद दिला पा रही है। किसान एमएसपी से वंचित रह गया है। इस सरकार ने बाजरा खरीदने से मना कर दिया। इसी तरह सरकार एमएसपी से पीछा छुड़ाना चाहती है।

Congress Leader Bhupinder Hooda

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, 14 नवंबर को अगला कार्यक्रम जींद में होगा। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे में हरियाणा को नंबर वन बनाया है। 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास के हर पैमाने पर हरियाणा नंबर वन था।

-PTC NEWS

Related Post