दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को दिया समर्थन

ब्यूरो: सीएम केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की रविवार को हुई मुलाकात खूब चर्चा में है. इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल मजबूत महसूस कर रहे होंगे क्योंकि फिलहाल वो विपक्ष से समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं. नीतीश कुमार ने केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन किया.

By  Shagun Kochhar May 21st 2023 05:57 PM

ब्यूरो: सीएम केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की रविवार को हुई मुलाकात खूब चर्चा में है. इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल मजबूत महसूस कर रहे होंगे क्योंकि फिलहाल वो विपक्ष से समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं. नीतीश कुमार ने केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन किया.


दोनों नेताओं ने केजरीवाल को दिया समर्थन

बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से रविवार सुबह मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि एक निर्वाचित सरकार को दी गई शक्तियों को छीनना संविधान के खिलाफ है. हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है. उन्हें सताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देते हैं.


केजरीवाल ने दोनों नेताओं का किया धन्यवाद

वहीं अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज उनके घर आए जहां उन्हें दोनों नेताओं का आतिथ्य करने का मौका मिला. केजरीवाल ने बताया कि मुलाकात के दौरान दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही के साथ साथ अन्य कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.




बता दें नीतीश कुमार और केजरीवाल की एक महीने में ये दूसरी मुलाकात है. सीएम नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. 

Related Post