जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से कांपी धरती, डोडा जिले में महसूस किए भूकंप के झटके
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई है।
ब्यूरोः जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से धरती कांपी हैं। आज यानी गुरुवार को डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता मापी गई है। इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
मंगलवार को कारगिल में लगे झटके
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में बीते मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा था कि कारगिल में भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। इस दौरान भी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली।
अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके
उधर, अफगानिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप आज 12 बजकर 24 मिनट पर आया था। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई है।