Forbes Rich List 2023: अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी एशिया में नंबर-1, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने गौतम अडानी को पहुंचाया नुकसान
साल 2023 की फोर्ब्स की नई लिस्ट सामने आ गई है। जिसमें मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर इंसान बने हैं।
ब्यूरो: साल 2023 की फोर्ब्स की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बने है। हालांकि गौतम अडानी लिस्ट के 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स ने 2023 के अमीरों की यह लिस्ट जारी की है।
टॉप-10 में मुकेश अंबानी ने बनाई जगह
टॉप-10 की लिस्ट में मुकेश अंबानी नौंवे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी की कुल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है। हालांकि इससे पहले साल 2022 में रिलाइंस ने 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर पहली भारतीय कंपनी बन गई थी।

नई लिस्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के स्टील बाल्मर, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, गूगल के लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल सबसे ऊपर अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर अंबानी ने अपने आप को भारत में सबसे आगे रखा है।
अडानी की मुश्किलें नहीं हो रही कम
नई लिस्ट में एक तरफ जहां एशिया में मुकेश अंबानी सबसे ऊपर हैं तो वहीं दूसरे तरफ गौतम अडानी 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में अब यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कहीं ना कहीं हिंडनबर्ग का असर अभी भी गौतम अडानी पर पड़ रहा है। उसकी रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी सबसे आगे चल रहे थे। रिपोर्ट के बाद उनके बिजनेस का ग्राफ लगातार गिरता चला गया।

हालांकि इस बार फोर्ब्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐमजॉन में हुए नुकसान के कारण जेफ बेजोस को भी अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसकना पड़ा था। उनके शेयर में 38 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई थी।
नई लिस्ट में मुकेश अंबानी के साथ कुछ और भारतीयों ने भी बाजी मारी है। जिसमें आईटी के महान दिग्गज शिव नाडर और चौथे नंबर पर साइरस पूनावाला जो वैक्सीन किंग के रूप में जाने जाते हैं। वहीं पांचवें नंबर पर स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल, जिंदल समूह की सावित्री जिंदल छठे नंबर पर, सातवें पर सन फार्मा की दिलीप, आठवें पर राधाकृष्ण, नौवें पर कुमार मंगलम बिड़ला और दसवें नंबर पर उदय कोटक ने बाजी मारी है।