3 देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, जी-7 शिखर सम्मेलन में तमाम नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय चर्चा

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं.

By  Shagun Kochhar May 19th 2023 01:36 PM -- Updated: May 19th 2023 04:40 PM

ब्यूरो: पीएम नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. पीएम जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जी 7 समूह और क्वाड सहित तीन प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.


6 दिवसीय विदेश यात्रा पर पीएम मोदी

पीएम मोदी की 6 दिवसीय छात्रा के कार्यक्रम के तहत पीएम सबसे पहले जापान के हिरोशिमा जाएंगे. यहां जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इस सम्मेलन में पीएम हिस्सा लेंगे. यहां 14 प्रशांत द्वीप देशों के नेता शामिल होंगे. इस सभी नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा होगी.


जापान के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं जापान के लिए रवाना हो रहा हूं और यहां मैं हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होऊंगा. इस सम्मेलन में विविध वैश्विक विषयों पर विचारों के स्वस्थ आदान-प्रदान की आशा है.





Related Post