12 दिन से फरार है अमृतपाल, पंजाब में छिपे होने की खबर, गुरूद्वारे में कर सकता है सरेंडर !
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पंजाब में छिपे में होने की खबर है। जिसके बाद से पूरे पंजाब में पुलिस अलर्ट पर है और उसका सर्च अभियान जारी है।
ब्यूरो: वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हालांकि हर रोज उसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है। कुछ दिन पहले वह पंजाब में ही सेल्फी लेते दिखा तो उसके बाद उसका एक वीडियो सामने आया जो दिल्ली का बताया जा रहा था।
पंजाब में ही छिपा है अमृतपाल !
पुलिस की माने तो कल देर रात अमृतपाल सिंह को पंजाब में देखा गया था। जिसके बाद से वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही हैं जिसमें यह बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल में श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। जैसी ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली वैसे ही वहां पर पूरी तरह से सुरक्षा बढ़ा दी गई। सुरक्षा बढ़ाने के बाद शहर में नाकाबंदी कर दी गई है सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है ।
इससे पहले अमृतपाल को कल देर रात एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी में देखा गया था। जो फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ जा रही थी। पुलिस को यह खबर मिली कि इस गाड़ी में अमृतपाल और पपलप्रीत सवार हैं। जिसके बाद उनका 37 किलोमीटर तक पीछा किया गया।
पुलिस को पीछे आते देख गाड़ी में बैठे लोग गुरूद्वारे के पास इनोवा को छोड़ कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। उसके बाद से ही रात भर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे में अब खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि अमृतपाल किसी विदेशी चैनल में इंटरव्यू देकर अपने आप को सरेंडर करवाना चाहता है। लेकिन इससे पहले वह ऐसा कर पाता पुलिस को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पहले ही घेराबंदी कर दी।