दिल्ली आबकारी नीति मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. सोमवार को सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए, जहां से उनको एक बार फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें सिसोदिया आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में बंद हैं.

By  Shagun Kochhar April 17th 2023 06:22 PM

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. सोमवार को सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए, जहां से उनको एक बार फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें सिसोदिया आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में बंद हैं.


दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. वहीं ईडी मामले में अदालत ने उनकी कस्टडी को 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. 


इससे पहले इसी अदालत ने तीन अप्रैल को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई थी. सिसोदिया को 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार की उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था.


Related Post