कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ, डीके शिवकुमार बने डिप्टी सीएम

ब्यूरो: कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने शनिवार दोपहर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ ही डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई.

By  Shagun Kochhar May 20th 2023 11:26 AM -- Updated: May 20th 2023 01:09 PM

ब्यूरो: कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने शनिवार दोपहर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ ही डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई.



सिद्धारमैया का दूसरा कार्यकाल

सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. उनका ये दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले साल 2013 से 2018 तक वो पहले भी सीएम रह चुके हैं.


कई दिनों की चर्चाओं के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को घोषणा की और बताया कि पार्टी नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. 


बता दें, 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. वहीं कांग्रेस ने 135 सीट, बीजेपी ने 66 सीट और जेडीएस ने 19 सीटें जीती.

Related Post