Kedarnath Dham Door Closed: शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद, गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे विराजमान
आज यानी बुधवार को भगवान महादेव के 11वें ज्योतिर्लिंग स्वरूप भगवान केदारनाथ के कपाट बंद कर दिये गए। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेंगे, जहां शीतकाल तक भगवान विराजमान रहेंगे।
ब्यूरोः आज यानी बुधवार को भगवान महादेव के 11वें ज्योतिर्लिंग स्वरूप भगवान केदारनाथ के कपाट बंद कर दिये गए। आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए गए। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व शर्मा की धर्मपत्नी रिनिकी भुयान शर्मा और परिजन के साथ मौजूद रहे।
गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगें बाबा
बुधवार सुबह शीतकालीन स्थल के लिए भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने केदारनाथ धाम से अपने प्रस्थान किया। 16 नवंबर को पंचमुखी डोली गुप्तकाशी पहुंचेगी। 17 नवंबर यानी शुक्रवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेंगे, जहां शीतकाल तक भगवान विराजमान रहेंगे।
20 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन
इस मौके पर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे और भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। वहीं, आर्मी की बैंड की धुन के साथ बाबा के जयकारों के साथ पूरी केदारपुरी गूंजती रही। उधर, आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए 20 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं और ये हर साल बढ़ती जा रही है।
_173fae448ae1132bda24f9ce53117e10_1280X720.webp)
18 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट होंगे बंद
आपको बता दें बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद 18 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे। वहीं, इससे पहले 14 नवंबर को श्री गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए थे।