कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद, सिर पर चोट की वजह से युवक की मौत

By  Arvind Kumar May 12th 2020 01:43 PM

शिमला। बिलासपुर के स्वारघाट में दो पॉजिटिव आने की ख़बर सुनते ही उनके साथ ही क्वारंटाइन किया गया 26 वर्षीय मंडी का युवक बेहोश होकर फ़र्श में गिर गया। गिरने से उसके सिर पर चोट आई। किसी ने युवक को डर के मारे हाथ नहीं लगाया। बाद में घसीटकर एम्बुलेंस में डाला व ईलाज के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया। जहां आईजीएमसी के डॉक्टरों ने इसको एम्बुलेंस में ही चेक किया व मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की वजह सिर पर चोट लगाना पाया गया। ढाई घण्टे तक शव एम्बुलेंस में ही पड़ा रहा। बाद में एम्बुलेंस से निकालकर फ़र्श पर रख दिया। कारोना के डर से किसी ने युवक को हाथ नंही लगाया। बाद में युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

मृतक युवक के मामा सोनू का कहना है कि बिलासपुर प्रशासन ने सोनू को बेवजह क्वारंटाइन किया क्योंकि युवक मंडी से दिल्ली पास लेकर दिल्ली गया था। उसके बाद जब क्वारंटाइन केंद्र से सैंपल भेजे तो बताया गया कि दो मामले यहाँ से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सुनते ही युवक बेहोश होकर फ़र्श पर गिर पड़ा व सिर पर चोट लग गई। बिलासपुर से उसको शिमला आईजीएमसी अस्तपाल पहुंचाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

---PTC NEWS---

Related Post