Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

असम में बारिश-तूफान का कहर जारी, दो दिनों में 14 लोगों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 17th 2022 03:48 PM
असम में बारिश-तूफान का कहर जारी, दो दिनों में 14 लोगों की मौत

असम में बारिश-तूफान का कहर जारी, दो दिनों में 14 लोगों की मौत

एकतरफ जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में लंबे समय से बारिश ना होने से सूखे जैसे हालात हैं वहीं, दूसरी तरफ असाम में में पिछले दो दिनों से भारी बारिश और तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश तूफान के कहर से अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि बीते शुक्रवार को आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में चार, बारपेटा में तीन और गोलपारा में एक मौत हुई थी। वहीं, शनिवार को छह और लोगों की मौत हो गई। शनिवार को जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें से तीन तिनसुकिया में, दो बक्सा में और एक डिब्रूगढ़ में हुई है। शनिवार को हुई मौतें आंधी और बिजली गिरने की वजह से हुई हैं। बुलेटिन में आगे बताया गया है कि भारी बारिश और तूफान की वजह से अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तूफान की वजह से गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ जैसे इलाकों में घरों को जमकर नुकसान पहुंचा है और भारी संख्या में संपत्तियां भी नष्ट हुई हैं। राज्य में अभी 7,344 घर ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। 14 dead as heavy rain, storm lashes Assam असम में आज भी जारी रहेगा बारिश का सितम मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को असम में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, तमिलनाडू में बारिश हो सकती है। आपदा प्रबंधन ने बताया है कि तूफान और बारिश की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। बता दें कि पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में महीने की शुरुआत से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक एडवाइजरी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी दी थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK