Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली एक और बड़ी जीत, किया क्लीन स्वीप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 24th 2022 05:44 PM
पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली एक और बड़ी जीत, किया क्लीन स्वीप

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली एक और बड़ी जीत, किया क्लीन स्वीप

पंजाब में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ी जीत हासिल की। राज्यसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के पांचों उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है। बता दें कि पंजाब राज्य सभा के लिए गुरुवार को 3 बजे तक नामांकन वापिस लेने का समय था। राज्य सभा के लिए पांचों सीटों पर किसी अन्य राजनीतिक दल ने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. ऐसे में तकनीकी तौर पर AAP उम्मीदवार बिना वोटिंग के निर्विरोध जीत गए हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा 31 मार्च को होगी। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की थी। पंजाब में आप की तरफ से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, आप विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर संजीव अरोड़ा ने नामांकन किया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की इस जीत के बाद अब आप पार्टी के 8 सांसद हो गए हैं। जिसमें दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 3 सांसद पहले से ही हैं। पंंजाब में आप की तरफ से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, आप विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर संजीव अरोड़ा ने नामांकन किया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK