Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

अब इस ‘रानी’ को दिल दे बैठे विक्की कौशल, जल्द मिलने का किया वादा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 22nd 2022 05:53 PM
अब इस ‘रानी’ को दिल दे बैठे विक्की कौशल, जल्द मिलने का किया वादा

अब इस ‘रानी’ को दिल दे बैठे विक्की कौशल, जल्द मिलने का किया वादा

मसूरी: कुछ वक्त पहले खूबसूरत कैटरीना कैफ संग ब्याह रचाने वाले विक्की कौशल काफी चर्चा में छाए हुए हैं। इसकी वजह है विक्की की नई मोहब्बत, जिसे वह अपना दिल दे बैठे हैं। विक्की ने खुद इस बात का इजहार भी किया, जिसके बाद यह सबको पता चला। विक्की कौशल ने जिसको अपना दिल दिया है और फिर से आकर उससे मिलने का वादा किया है, वह एक ’रानी’ है और अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में मशहूर है। ओह….ओहहह….ओ… यह पढ़कर कहीं आप भी तो किसी और सोच या फिर चक्कर में नहीं पड़ गए। खैर छोड़िए और आपके इस चक्कर को हम थोड़ा आसान बनाते हुए बताते हैं विक्की कौशल की नई मोहब्बत कौन है। सच्चाई तो यह है यह कोई हसीना नहीं है बल्कि बेहद हसीन और पहाड़ों की रानी यानी मसूरी है। दरअसल, बॉलीवुड को उत्तराखंड की वादियां काफी पंसद आ रही हैं। यही कारण है कि यहां पर लगातार बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो रही है। हाल ही में विक्की कौशल भी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। विक्की कौशल की आगामी फिल्म में उत्तराखंड की बेटी तृप्ति डिमरी भी मुख्य किरदार में हैं। Vicky Kaushal, ,queen of hills, Mussoorie,Uttarakhand उत्तराखंड टूरिज्म ने अभिनेता विक्की कौशल के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉम कू ऐप पर लिखा, “मसूरी!!! इतनी प्यारी और जबर्दस्त ढंग से सुंदर होने के लिए धन्यवाद। अपने दिल को पहाड़ों में छोड़कर जा रहा हूं। जल्द ही फिर मिलेंगे!” इस पोस्ट के साथ एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया गया, जिसमें मसूरी और विक्की के कई खूबसूरत लम्हे कैद हैं।

आनंद तिवारी निर्देशित विक्की कौशल की आगामी फिल्म की शूटिंग बीते दिनों मुंबई और दिल्ली में हो चुकी है। वहीं, अब इस फिल्म के आगे के कुछ सीन उत्तराखंड की वादियों में फिल्माए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक विक्की कौशल करीब 20 दिनों के लिए उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून में फिल्म की शूटिंग करेंगे। विक्की कौशल फ्लाइट से देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। इसके बाद वे वहीं से सीधे मसूरी चले गए। Vicky Kaushal, ,queen of hills, Mussoorie,Uttarakhand उत्तराखंड टूरिज्म ने सोशल मीडिया ऐप कू पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि विक्की कौशल के दिल को हम अपनाते है दिल खोलकर। विक्की कौशल ने पोस्ट किया है कि दिल भी कहीं है पहाड़ों में, थोड़ा सा कहीं है किनारों में…।
वहीं, अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया ऐप कू पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि आंदा मार्केट नैनीताल में लाजवाब पुदीना चटनी के साथ स्वादिष्ट समोसा छोले।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK