झज्जर में 33 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

By  Arvind Kumar December 23rd 2020 12:59 PM

झज्जर। झज्जर में 33 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य अधिकारी संजय दहिया के मुताबिक 592 बच्चों की सैंपलिंग की गई थी जिसमें से 33 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं।

Students Corona Positive झज्जर में 33 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि सरकार ने जब से दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल को खोलने का फैसला किया था उसके बाद से बच्चों को स्कूलों में जाने के लिए कोरोनावायरस टेस्ट अनिवार्य है जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिए थे और लगातार स्कूली बच्चों की टेस्टिंग की जा रही थी जिसमें से कुल 18 तारीख से अभी तक 33 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं और उनकी प्रॉपर तरीके से मॉनिटरिंग करके उनका इलाज चल रहा है।

Students Corona Positive झज्जर में 33 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

संजय दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग यह बिल्कुल भी नहीं चाहता कि किसी बच्चे को कोरोनावायरस हो और वह स्कूल पहुंच जाए। इसलिए सारे अहतियात बरते जा रहे हैं। गाइडलाइंस जारी की गई है कि किसी बच्चे में किसी तरह के लक्षण हो या फिर उनके घर में परिवार में किसी तरह के लक्षण हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देते हुए कोरोना टेस्ट कराया जाए।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा

Students Corona Positive झज्जर में 33 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बता दें कि 14 दिसंबर से 10 वीं व 12 वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए फिलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई कराए जाने का फैसला लिया गया है

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद

Related Post