एक दिन में कोरोना के 46,759 नए मामले, 509 की मौत

By  Arvind Kumar August 28th 2021 11:10 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31,374 रिकवरी हुईं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं केरल में कल कोरोना वायरस के 32,801 मामले आए और 179 मौतें हुईं।

कुल मामले: 3,26,49,947

सक्रिय मामले: 3,59,775

कुल रिकवरी: 3,18,52,802

कुल मौतें: 4,37,370

कुल वैक्सीनेशन: 62,29,89,134

इस बीच भारत ने 1 करोड़ वैक्सीन खुराक देने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। इस उपलब्धि पर कारोबारी दिग्गज बिल गेट्स ने भारत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार, अनुसंधान एवं विकास समुदाय, वैक्सीन निर्माताओं और लाखों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है।

Coronavirus India Update: Covid-19 vaccine slots can now be booked via WhatsAppयह भी पढ़ें- 25 साल तक नहीं मिला मृत्यु प्रमाण-पत्र, सीएम विंडो पर शिकायत की तो तुरंत हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 80 फीसदी सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि यंत्र, खरीदने के लिए 7 सितंबर तक करें आवेदन

कोरोना के मामलों का वक्त पर पता लगाने के लिए टेस्टिंग लगातार जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post